Pradhanmantri fasal Bima Yojana 2025 : सभी किसानो को मिलेगा फसल बीमा का पैसा

Pradhanmantri fasal Bima Yojana 2025 : झारखंड में हुए अधिक बारिश के कारण फसलों की काफी बर्बादी हुई है अब ऐसे में किसानों को हुए नुकसान को लेकर सरकार की ओर से बहुत बड़ा कदम उठाया गया है अब लाभुकों को उनके फसल का नुकसान का मुआवजा मिलने वाला है जिसके लिए सरकार की ओर से कृषि विभाग से जिलावार अंतिम रिपोर्ट की मांग की गई है। जिसके लिए विभाग तैयारी में जुट चुका है।

मांगे गए रिपोर्ट के मुताबिक जिला के पास अब तक केवल 2.18 लाख हेक्टेयर भूमि पर लगी फसल के नुकसान का ही पुष्टि हो पाया है जिला लेकर राज्य आपदा निधि से लाभुकों को उनके फसलों के भुगतना का पैसा उनके खाते में भेजा जाना है।

कितना होगा भुगतान

सरकार की तरफ से किसानों को न्यूनतम 2000 रुपया और अधिकतम 17,000 रूपये प्रति हेक्टेयर की सहायता राशि विभाग की और एस मिलने वाली है । जानकारी के मुताबिक राज्य के पांच जिले ऐसे है जहां पर 150 प्रतिशत से ज्यादा वर्ष हुआ है वहीं सबसे ज्यादा बारिश लोहारदा में हुआ है जहां 300% से अधिक बारिश हुआ है इसी तहत सराय केला में 240%, रांची में 196%, चतरा में 153% बारिश हुआ है।पूरे राज्य में इस वर्ष 763 मिलीलीटर बारिश हुआ है जो पिछले साल से तीन गुना ज्यादा हैं। मौसम विभाग के अनुसार इस साल पिछले साल के हिसाब से 72% अधिक बारिश हुआ है।

सीएम ने विभाग के साथ बैठक

राज्य में हुई अधिक बारिश के कारण सीएम ने विभाग को दिशा निर्देश जारी कर दिया जिसमें विभाग को निर्देश देते हुए कहा है कि जल्द से जल्द नुकसान समेत अन्य समस्याओं को की जानकारी मांगी है सीएम ने फसल के नुकसान का आकलन करने एवं उसकी रिपोर्ट तैयार करने के लिए आदेश दिया हैं जिससे लाभुकों को मुआवजा मुहैया करवाया जाएगा।

कितना मिलेगा लाभ

मिले जानकारी के हिसाब से किसानों को उनके फसल के नुकसान के लिए राहत दिया जाएगा जिसमें यदि सिंचित भूमि के 33 प्रतिशत से अधिक के नुकसान होने से लाभुक को प्रति हेक्टेयर 17,000 रूपया का भुक्तान किया जाएगा इसी तहत सूचित भूमि पर यदि 33% का नुकसान होता है तो उन्हें 8500 रुपए का मुहैया करवा जाएगा वहीं सरकार किसी भी हाल में किसानों को 2000 रुपए का भुगतान किया जाना है।

Leave a Comment