NSP Scholarship New Scheme 2025 : छात्रों को मिलेगा 75000 रुपए का स्कॉलरशिप आवेदन शरू

NSP Scholarship New Scheme 2025 : छात्रों को मिलेगा 75000 रुपए का स्कॉलरशिप आवेदन शरू

उच्च शिक्षा विभाग, शिक्षामंत्रालय और भारत सरकार ने सेंट्रल स्कॉलरशिप स्कीम 2025 का आवेदन शुरू किया है जिसमें अब छात्र आवेदन कर सकते हैं और पुराने छात्र का रिन्यूअल आवेदन भी शुरू हो गया है। जिसकी अंतिम तिथि 31 अक्टूबर है।

तो इच्छुक और योग्य छात्र 31 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं।

Eligibility Criteria ( कौन कर सकता है आवेदन ):

वर्तमान में कॉलेज और यूनिवर्सिटी मैं पढ़ रहे छात्र आवेदन कर सकते हैं।

विज्ञान, वाणिज्य और मानवीय संकाय पास करने वाले छात्र भी आवेदन कर सकते हैं।

Important information (महत्वपूर्ण तथ्य):

ऑनलाइन आवेदन की सारी प्रक्रिया नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल https://scholarships.gov.in पर भरी जाएगी।

विभाग ने कहा है कि सिर्फ आवेदन करने से चयन नहीं होगा चयन के लिए तय मानकों द्वारा शिक्षा मंत्रालय द्वारा अंतिम सूची जारी होगी।

रिन्यूअल (renewal) भी कर पाएंगे छात्र:

पुराने चयनित छात्रों के लिए इस बार रिन्यूएबल की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है।

2024 में चुने गए छात्र अपना पहला renewal करेंगे।

2023 में चुने गए छात्र अपना दूसरा renewal करेंगे।

2022 में चुने गए छात्र अपना तीसरा renewal करेंगे।

2021 में चुने गए छात्र अपना चौथा renewal करेंगे |

रिन्यूअल करने की शर्तें:

छात्र को कम से कम 50% अंक लाना होगा। 75% अटेंडेंस जरूरी है और किसी भी तरह के रैगिंग में शामिल नहीं होना है। (ऑनलाइन आवेदन कैसे करें):

कैसे मिलेगी स्कॉलरशिप :

Scholarship आपके आधार लिंक खाते में आपके चयन के बाद सीधे भेज दी जाएगी कोई भी अलग से पासबुक देने की आवश्यकता नहीं है।

किसी भी तरह की जानकारी के लिए 1224-634-4536 पर संपर्क करें।

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon