LPG Gas Price 2025 : आज से गैस के दामों में 150 रुपए का कमी जानिए किन्हें मिलेगा लाभ

LPG Gas Price 2025 : सभी LPG गैस धारकों के लिए सितंबर माह से बहुत बड़ी राहत मिलने वाली है क्योंकि अब LPG गैस सिलेंडर के दामों को कटौती होने वाली है जिस कारण गैस सिलेंडर धारकों को लिए बड़ी राहत होने वाली है ऐसे में आम जनता, व्यवसायियों एवं घरेलू उपभोक्ताओं को खर्चे में कमी आएगी। सरकार द्वारा लिए गए इस कदम से घरेलू उपभोक्ताओं के साथ – साथ होटल, रेस्टोरेंट, ढाबा और छोटे दुकानदारों को बड़ा फायदा होने वाला है।

अंतराष्ट्रीय बाजार में लगातार कच्चे तेल के कीमतों में गिरावट से गैस कंपनियां हर महीने के पहली तारीख को LPG गैस सिलेंडरों की कीमतों की समीक्षा करती है जिसके बाद नए कीमत तय किए जाते है। सितम्बर 2025 को ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल LPG गैस सिलेंडरों पर 51.50 रुपए तक का कमी किया हुआ वही घरेलू उपयोग में इस्तेमाल होने वाले LPG गैस सिलेंडरों के दामों में फिलहाल किसी तरह को कोई कमी नहीं की गईं है।

इस तहत अब दिल्ली में मिलने वाली गैस सिलेंडर का कीमत 1580 रुपया हो गया है वहीं यही सिलेंडर पहले 1631.50 रुपया में मार्केट में उपलब्ध थी ठीक इसी तरह मुंबई, कोलकात्ता, बैंगलोर जैसे महानगरों में कीमतें मिलती जुलती है। मिले सूत्री के हिसाब से मुंबई में पहले सिलेंडर का कीमत 1582.50 रुपया थी वहीं अब इसकी कीमत 1531.50 रुपया घटकर हो गई है।

यानी 14.2 किलोग्राम के घरेलू उपयोग के सिलेंडरों में किसी प्रकार का कोई बदवाल नहीं किया गया है जिस कारण इन गैसों के कीमतों में कोई बदलाव नहीं है पहले के ही दाम पर गैस सिलेंडर उपलब्ध होगा।

Leave a Comment