Maiya samman yojna new list : मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना के तहत पूरे राज्य के लगभग 4.5 लाख लाभुकों का नाम हटाया गया जिसके बाद राज्य में महिलाओं की चिंता बढ़ी हुई है ऐसे में अब लाभुकों को इस बात का चिंता बना हुआ है कि अगले बार किनका नाम इस योजना से हटने वाला है ऐसे में जानकारी मिली है कि इस बार जुलाई 2025 तक लाभुकों की संख्या 50.65 लाख ही रह गई है जो दिसम्बर 2024 तक 55.10 लाख थी ।
नाम हटने के लिए कई वजह बताया जा रहा है जिसमें से कुछ मुख्य कारण है यदि लाभुक नीचे दिए गए मापदंडों को पूरा नहीं करता है तो लाभुकों का नाम अवश्य मईया सम्मान योजना से कट लिया जाएगा।
4.5 लाख लाभुकों के नाम कटने के कारण
मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के तहत दिसंबर 2024 से लेकर जुलाई 2025 तक लगभग 4.5 लाख लाभुकों का नाम मईया सम्मान योजना से हटा दिया गया है जिसके लिए विभाग की ओर से कई तहत की गड़बड़ी ओर बाते बताई जा रही है जिसमें से कुछ मुख्य बाते हैं जो निम्लिखित है जैसे –
- लाभुकों का 50 साल की आयु पार कर जाना ।
- कई ऐसे लाभुक है जो मृत हो चुके हैं।
- बैंक खाते के साथ आधार सीडिंग नहीं होना।
- कई जिलों में फर्जी लाभुकों के नाम भी सामने आए हैं।
इन्हीं कारणों के कारण लाभुकों को इस सूची से हटाया गया है जिसका केवल एक ही उद्देश्य है कि योजना को केवल योग्य एवं पात्र लाभुकों तक पहुंच सके । मिले जानकारी के मुताबित अब लाभुकों के बैंक खाते के साथ डीबीटी तो जरूरी तो था ही परंतु अब विभाग के ओर से इस योजना के तहत फर्जी लाभुकों की सत्यापन के लिए बैंक के साथ e kyc भी जरूरी कर दिया है।