Maiya Samman yojna 2025 : राज्य के लगभग 50 लाख महिलाओं के लिए बड़ी खुशखबरी मिलने वाली अब उनके चेहरे में फिर से एक बार खुशी दिखेगी क्योंकि मईया सम्मान योजना के लाभुकों को हेमंत सोरेन की सरकार की तरफ से सितम्बर माह का 2500 रुपया बहुत जल्द उनके बैंक खाते में भेजा जाना है जिसके लिए राज्य सरकार के तरफ से पूरी तैयारी कर किया गया है।
हेमंत सोरेन के सरकार के तरफ से कहा गया है कि महिला लाभुकों को दुर्गा पूजा से पहले ही उनके बैंक खाते में सम्मान राशि को डीबीटी के माध्यम से भेजा जाना है वहीं अक्टूबर माह का किस्त भी दिवाली से पहले लाभुकों के खाते में भेजे जाने का तैयारी चल रहा है।
कब मिलेगा सितम्बर माह का पैसा
सूत्रों से मिले जानकारी के अनुसार मईया सम्मान के 50 लाख लाभुकों को सितम्बर माह का 2500 रुइया की सम्मान राशि दुर्गा पूजा से पहले यानी 15 तरख से मिलना शुरू हो जाएगा जिसके लिए जिला स्तर से राशि का हस्तांतरण कर दिया गया है साथ ही जिलों से लाभकों के बैंक खाते में राशि का भुगतान किया जाना भी शुरू हो चुका है राज्य सरकार की तरफ से अब दिवाली के पहले अक्टूबर माह की राशि भी भेज दिया जाएगा।
एक साथ नम्बर माह तक की राशि का आवंटन
सामाजिक सुरक्षा विभाग के द्वारा पहले ही राज्य के सभी जिलों को सम्मान राशि का भुगतान किया जा चुका है राज्य के सभी मईया लाभुकों के लिए पहले ही 9600 करोड़ रूपए का भुगतान किया जा चुका है मिले जानकारी के हिसाब से लाभुकों को 15 सितम्बर के बाद से यही 16 सितम्बर से लाभुकों के बैंक खाते में 2500 रुइया की राशि सीधे DBT के माध्यम से मिलना शुरू हो जाएगा।
सितम्बर माह में लाभुकों को मिला दोहरा तोफ़ा
झारखण्ड के 50 लाख लाभुकों को इसी माह के 3 तारीख को अगस्त माह का भी भुगतना किया गया था और इसी माह को लाभुकों को सितंबर माह का भी भुगतना किया जाना है यानी एक साथ इस माह लाभकों के बैंक खाते में 2 किस्त का भुगतान किया गया है लाभुक को इस माह कुल 5000 रुपए का भुगतान हुआ है और अगले माह दिवाली से पहले लाभुकों को पुनः 2500 रुपया का भुगतान किया जाएगा।