SBI Bank Rule 2025 : वर्तमान समय में बैंक का उपयोग केवल पैसे रखने या रखे हुए पैसे को खाते के माध्यम से निकालना ही इसका उपयोग नहीं रहा गया है बल्कि आज के समय में यह हमारे प्रति दिन होने वाले कार्य का एक अहम हिस्सा बन गया है वेतन प्राप्त करना हो, बच्चों की स्कूल fee भरनी हो, बिजली पानी का बिल भरना हो अथवा मकान का किराया देना हर कार्य के लिए हम सीधे बैंक खाते का उपयोग करते है।
इंटरनेट बैंकिंग, यूपी आई डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड के आ जाने से इसका चलन और अधिक बढ़ गया है जिससे हमारा दैनिक जीवन काफी आसान हो गया है ऐसे में यदि आपका बैंक खाता बंद हो जाए अथवा निष्क्रिय हो जाए तो यह स्थिति आपके लिए किसी संकट से कम नहीं है ऐसे स्थिति न हों इसलिए बैंक समय समय पर कुछ न कुछ नियम कानून बनाती रहती है जिससे सभी लाभुकों को पालना करना अनिवार्य हो जाता है।
SBI का नया नियम खाताधारकों का परेशानी
SBI ( भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ) के द्वारा अपने करोड़ों लाभुकों को के लिए दिशा निर्देश जारी कर दिया है जिसमें चेतावनी देते हुए कहा गया है को लाभुक समय से पहले अपना kyc जरूर से जरूर करवा लें अन्यथा लाभुक का बैंक खाता बंद या निष्क्रिय कर दिया जाएगा। जिसका सीधा मतलब यह है कि यदि खाता धारक समय रहते अपना काम पूरा नहीं करते है तो वे अपने बैंक खाते से किसी प्रकार का भुगतान नहीं कर सकेंगे साथ ही अपने बैंक खाते से जमा राशि को निकालने में भी सक्षम नहीं होंगे।
Inactive bank खाते का समस्या
SBI BANK में लाखों ऐसे खाता धारक है जिनके बैंक खाते में पैसा तो जमा है लेकिन लंबे समय से उनके बैंक खाते में कोई लेनदेन नहीं हुआ है जिस करना उनका बैंक खाता निष्क्रिय कर दिया गया है अथवा कई ऐसे खाताधारक है जिनकी मृत्यु हो गई है और उनके बैंक खाते के साथ नॉमिनी का विकल्प जुड़ा नहीं है ऐसे खाताधारकों का बैंक खाता निष्क्रिय कर दिया गया है। बैंक द्वारा उस कदम ग्राहक के खाते में रखे पैसे को सुरक्षित एवं धोखेधड़ी से बचने के लिए किया जाता है जिससे बैंकिंग व्यवस्था की दक्षता बनी रही इसी कारण खाताधारकों के लिए kyc अनिवार्य कर दिया गया है।
क्यों जरूरी है kyc करवाना
बैंकिंग व्यवस्था का यह एक ऐसा पहलू है जिसमें ससे बैंक आपके ग्राहक पहचान, पता और अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां अपने पास अपडेट करता है RBI के निर्देश अनुसार खाताधारकों को समय समय पर अपने खाते का EKYC करवाना अनिवार्य हो गया है। कई बार लोगों का यह सवाल होता है कि ekyc नहीं है तो क्या होगा तो जानकारी के लिए बता दूं कि –
- kyc नहीं होने की स्थिति में बैंक खाता अस्थाई रूप से फ्रिज कर दिया जाता है।
- और यदि लंबे समय तक बैंक खाता निष्क्रिय है तो आपका खाता बंद भी हो सकता है।
- सबसे बड़ी समस्या यह भी है कि आपके बैंक खाते में पड़े राशि को RBI अनक्लेम्ड डिपॉजिट मानकर रिजर्व बैंक के पास ट्रांसफर किया जा सकता है।
KYC का लास्ट डेट कब तक है
sbi ने साफ कर दिया है कि इसी माह के अंतिम तिथि तक सभी खाता धारकों को अपना kyc करना होगा। समय सीमा के बाद जिन भी ग्राहकों का kyc अधूरा होगा उन सभी बैंक खातों का लेनदेन बंद कर दिया जाएगा। इसलिए सभी बैंक खाता धारक अपने बैंक जाकर जरूर kyc करवा लें।