मईया सामान योजना का पैसा मिलना शुरू Maiya Samman Yojana 13th installment out

Maiya Samman Yojana : झारखंड सरकार द्वारा करमा पर्व के अवसर पर मैया समान योजना के तहत लाभुकों खाते में 2500 रुपए की राशि का हस्तांतरण करेगी इस बार लगभग 50 लाख महिलाओं को अगस्त माह की राशि उनके खाते में भेज दी है। साथी उनके लिए और एक बहुत बड़ी खुशखबरी है महिलाओं को दुर्गा पूजा से ही सितम्बर माह की राशि भी खाते में भेजा जाना है

मिले सूत्रों के अनुसार लाभुकों को इस माह एक साथ 2 किस्तों का भुगतान किया जाना है जिसमें से एक किस्त करमा पर्व के पहले और दूसरा दुर्गा पूजा के पहले यानी इस बार महिलाओं को 13वीं और 14वीं किस्त का भुगतान एक साथ किया जाना है।

राज्य सरकार द्वारा अक्सर पर्व त्यौहार के अवसर पर महिलाओं को मईया समान योजना का लाभ देती आ रही है इस दौरान राज्य सरकार सितंबर माह में दो किसका भुगतान किया जाना है यानी इस महिलाओं को एक साथ ₹5000 की राशि का भुगतान राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना के तहत किया जाना है।

कब मिलेगा 13वीं और 4वीं किस्त

इस बार करमा पर्व 3 सितंबर को है यानि सोमवार से ही महिलाओं के खाते में अगस्त माह की 13वीं किस्त का भुगतान किया जाना शुरू होगा वहीं इसी माह के 22 सितम्बर से दुर्गा पूजा का शुरुआत होगा जिसमें यह जानकारी मिल रहा है कि 22 सितम्बर तक 14वीं किस्त का भुगतामा किया जाना है।

महिला एवं बाल विकास विभाग के सामाजिक सुरक्षा निदेशालय ने राज्य के सभी जिलों को पत्र भेज कर अगस्त माह की राशि करमा पर्व से पहले हस्तांतरण करने के लिए दिशा निर्देश द दिया है। सूत्रों से मिले जानकारी के अनुसार बताया रहा है की कुछ के द्वारा ₹2500 की राशि का हस्तांतरण शुरू कर दिया है।

केवल इन्ही महलाओं के खाते में आएगी सम्मान राशि

इस बार भी उन्हें लाभुकों के बैंक खाते में मैया सम्मान योजना की सम्मान रशि उन्हें लागू को को भेजा जाएगा जिनके बैंक खाते का आधार सीडिंग हो चुका है । लगभग 50 लाख महिलाओ के खाते में राशि का हस्तांतरण होगा और इधर दुर्गा पूजा के पहले लाभुकों को सितंबर माह की राशि भी दी जाएगी।

Leave a Comment